WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

12% Club BharatPe App क्या है, इस्तेमाल कैसे करें

BharatPe द्वारा चलाया जा रहा एक ऐसा एप जिसका नाम है 12% Club App और इस ऐप में आप अपने पैसे को रख कर उस पर 12 पर्सेंट तक का इंटरेस्ट बैठे-बिठाए कमा सकते हैं।

12% Club BharatPe App क्या है?

हम आपको एक ऐसा ऐप का नाम बता रहे हैं जिसमें आपको अपना पैसा रख देना है और फिर उस पैसे पर आपको 12 परसेंट का ब्याज मिलता रहेगा, और इस तरह से आप घर बैठे पैसे कमा पाएंगे

और उस एप का नाम है 12% Club BharatPe App इतना ब्याज आपको किसी भी बैंक में देखने को नहीं मिलेगा बल्कि इसके आधा भी कोई बैंक ब्याज नहीं देता है।

12% Club BharatPe में आप एक हजारों रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक रख सकते हैं और इन पैसे पर आप 12 परसेंट तक का ब्याज कमा सकते हैं।

अगर आप किसी भी बैंक में एफडी बनवाते हैं तो उस पैसे पर 3 से लेकर 7 पर्सेंट तक का ब्याज मिलता है लेकिन उसमें भी आपको टीडीएस के लिए चार्ज देना होता है लेकिन 12% Club BharatPe वालों के अनुसार इस एप पर आपको 12 परसेंट तक का ब्याज मिल जाता है और टिडीएस भी नहीं देना पड़ता है। ये भी पढ़ें: earn money onecode app

12% Club पर अकाउंट बनाना और पैसे कमाना

12% Club पर एक नया अकाउंट बनाने के लिए आपको नीचे बताए गए 10 स्टेट्स को फॉलो करने होंगे।

  • 1. सबसे पहले आप 12% Club BharatPe App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
  • 2. एप डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें और फिर नीचे LETS 12% के बटन पर क्लिक करें।
  • 3. अब आपसे कुछ परमिशन मांगा जाएगा इसे चेक करें और फिर अलाउ करें।
  • 4. अब यहां पर आप अपना एक मोबाइल नंबर डालें और नीचे continue के बटन पर क्लिक करें।
  • 5. अब आपके मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को यहां पर दर्ज करें और फिर से एक बार नीचे कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करें।
  • 6. अब आपके सामने एक नया डैशबोर्ड दिखेगा यहां पर दो ऑप्शन मिलेंगे पहला या तो आप यहां पर पैसे एड करके उस पर 12 परसेंट का ब्याज कमाए या फिर आप यहां से 12 पर्सेंट पर लोन भी ले सकते हैं।
  • 7. पैसे ऐड करने के लिए Add बटन के सामने राशि दर्ज, और फिर नीचे Add Money के बटन पर क्लिक करें।
  • 8. अब आपसे KYC कंप्लीट करने के लिए कहा जाएगा इसके लिए आप अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स, आधार डीटेल्स जमा करें और केवाईसी को कंप्लीट करें।
  • 9. अब एक बार फिर से राशि डालने के बाद Add Money के बटन पर क्लिक करें और फिर नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या अन्य किसी माध्यम से पेमेंट पूरा करें।
  • 10. और अब इस एप में आपका केवाईसी पूरा होने के साथ ही पैसे भी एड हो चुका है अब आपको उस पैसे पर इंटरेस्ट मिलता रहेगा।

12% Club App Interest Rate

अभी के समय में आप यहां पर एक लाख रुपए जमा करते हैं तो आपको सलाना ₹12000 का इंटरेस्ट मिलेगा और महीने का ₹1000 का इंटरेस्ट मिलेगा, और रोज का ₹32.88 रुपए का इंटरेस्ट मिलेगा।

इसी तरह से अगर आप यहां पर ₹1000 एड करते हैं तो आपको सलाना ₹120 का इंटरेस्ट मिलेगा और महीने का ₹10 का इंटरेस्ट मिलेगा और रोज का 0.33 पैसे का इंटरेस्ट मिलेगा।

यानी अगर आप 12% Club BharatPe App में ₹1000 एड कर देते हैं तो आपको हर महीने ₹10 उसमें ब्याज एड होता रहेगा।

उदाहरण के लिए अगर मैं 12% Club App में 20 हजार रूपए डाल देता हूं तो मुझे हर महीना 200 रुपए बैठे-बिठाए आता रहेगा यानी मेरा मोबाइल का रिचार्ज इंटरेस्ट से ही होता रहेगा।

अभी के समय में इस एप पर 12 परसेंट का इंटरेस्ट मिल रहा है लेकिन आने वाले समय में हो सकता है इसको घटाया या बढ़ाया जाए ये बात इस एप के डेवलपर के ऊपर निर्भर करता है।

12% Club App को किसने बनाया?

12% Club BharatPe App को भारतपे कंपनी ने बनाया है और इसका प्रचार प्रसार का काम बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान और क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा के द्वारा किया जा रहा है।

क्या 12 Club App लोकप्रिय है?

12 Club App अपने ग्राहक को उनके द्वारा जमा किए गए पैसे पर 12 परसेंट तक का इंटरेस्ट दे रहा है और इतना ज्यादा इंटरेस्ट शायद ही कोई बैंक देता हो इसलिए भी ये एप बहुत तेजी से पॉपुलर एवं लोकप्रिय हो रहा है।

क्या 12% क्लब भारतपे एप सुरक्षित है?

जिस तरह से आपके एंड्रॉयड फोन में अन्य एप के सुरक्षा एवं उनकी प्राइवेसी पॉलिसी होती है वैसे ही 12% Club App के भी अपने प्राइवेसी एवं सुरक्षा के मापदंड दिए गए हैं।

लगभग सभी एप्स हमारे फोन में फोन कॉल से लेकर स्टोरेज एवं कैमरा इत्यादि का एक्सेस ले ही लेते हैं तभी वो सही तरीके से काम कर पाते हैं वही सब बातें इस एप में भी है।

क्या हम 12% Club App पर विश्वास कर सकते हैं?

हमें 12% Club App पर विश्वास करना चाहिए या नहीं ये बात हमारे एक्सपीरियंस के द्वारा हमें समझ में आती है वैसे ये अभी नया ऐप है इसलिए आप अपने हिसाब से इसके बारे में थोड़ा और रिसर्च करें।

वैसे हम आपको यही सजेस्ट करेंगे कि आप यहां पर शुरुआती में एक छोटा रकम से इन्वेस्ट करना शुरू करें और फिर इसके लोकप्रियता एवं विश्वसनीयता को समय-समय पर जांचते रहे।

12% क्लब एप के फायदे

12% Club BharatPe App एक डिजिटल लेनदेन एवं आसानी से लोन उपलब्ध कराने वाला ऐप है साथ ही आप इसमें अपना पैसे जमा करके अच्छा खासा इंटरेस्ट पा सकते हैं।

इसके अलावा भी इस ऐप के बहुत सारे फायदे हैं जिसका लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

  • इस एप पर 12 परसेंट का ब्याज देकर लोन लेना आसान है।
  • इस एप पर आप कई तरह के रिचार्ज कर सकते हैं जैसे मोबाइल, डीटीएच, बिल पे इत्यादि।
  • इस ऐप के जरिए आप स्विमिंग मशीन ले सकते हैं और इस मशीन के जरिए आप अपने ग्राहकों से डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट ले सकते हैं वो भी बिना किसी रेंटल या ट्रांजैक्शन फीस के।
  • ये एप कई तरह के यूपीआई पेमेंट को सपोर्ट करता है।
  • आप अपने बिजनेस के सभी ट्रांजेक्शन का पता इस एप के जरिए लगा सकते हैं।

12% क्लब एप के नुकसान क्या है?

अगर हम अपना बात करें तो अभी तक हमें इस ऐप में कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन जैसे कि हमने ऊपर बताया ये अभी नया एप है इसलिए हमें इसके ऊपर लगातार रिसर्च करते रहना होगा और इन्वेस्टमेंट की शुरुआत एक छोटा रकम से करना होगा।

12% Club App Refer & Earn Program

आप 12% Club App अपने दोस्तों में Refer कर सकते हैं और जो भी आपके referral link से इस एप को डाउनलोड करके उसमें कमाई करेगा तो उस कमाई का 10 परसेंट हिस्सा आपके खाते में जमा होता जाएगा।

  • 12% Club App को अपने दोस्तो में Refer करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
  • 1. सबसे पहले 12% Club App को ओपन करें।
  • 2. अब ऊपर दाहिने साइड में ट्रिपल डैश के ऊपर क्लिक करें।
  • 3. और अब दाहिने साइड से ही कुछ मैन्यू ओपन होंगे इसमें Refer & Earn के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • 4. और अब आपका Referal Link दिखाई देगा उसको कॉपी करने वाला बटन पर क्लिक करके कॉपी कर लें।
  • 5. अब आप इस Referal Link को अपने दोस्तों के पास शेयर करें।

12% Club App पर लोन लेने का प्रक्रिया क्या है?

12% Club App पर लोन लेने के लिए आप नीचे दिए गए सभी रिक्वायरमेंट को पूरा करें तभी यहां से आपको लोन मिलेगा।

  • इस ऐप पर अकाउंट बनाने के बाद केवाईसी कंप्लीट होना चाहिए।
  • इस एप पर मिला हुआ qr code के द्वारा कम से कम 30 दिन तक लेनदेन होना चाहिए।
  • लोन के लिए यहां पर देने के लिए आपके पास दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आप का Cibil या Credit Score अच्छा होना चाहिए क्योंकि इसी के जरिए कोई भी कंपनी या बैंक आपको लोन देते हैं।

अगर आप ऊपर बताए गए सभी रिक्वायरमेंट को पूरा कर चुके हैं तो फिर इस ऐप को ओपन करने के बाद लोन सेक्शन में जाकर 7 लाख रुपए तक का लोन 2 महीने से लेकर 18 महीने तक का अवधि के लिए ले सकते हैं।

लोन प्रोसेसिंग फीस 0% होता है लेकिन इसका ब्याज दर 12 परसेंट से लेकर 24 परसेंट तक लग सकता है और ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपका लोन जमा करने का सीमा अवधि कितना है। ये भी पढ़ें: Brave Browser Se Paise Kaise Kamaye

नोट

12% Club App में पैसे इन्वेस्ट करने से पहले इसकी जांच अच्छी तरह से कर लें और इनके प्राइवेसी पॉलिसी को भी पढ़ें, क्योंकि कोई भी प्लेटफॉर्म जब नया आता है तो उस पर विश्वास करना मुश्किल होता है फिर धीरे-धीरे जब वो पॉपुलर हो जाता है फिर उस पर लोग धीरे-धीरे विश्वास करने लगते हैं।

ये भी पढ़ें
Online Paid Surveys Se Paise Kaise Kamaye

Social Media Se Paise Kaise Kamaye

2021 में Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye

और अंत में

तो हमने यहां पर जाना की 12 Club BharatPe App क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करें, हमें उम्मीद है इस पोस्ट से आपको इस एप के बारे में लगभग सभी तरह के जानकारियां मिल गई होगी।

अगर आपके पास अभी भी इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल है या आप अपना सुझाव लिखना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पहुंचे।

1 thought on “12% Club BharatPe App क्या है, इस्तेमाल कैसे करें”

Leave a Comment