दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफार्म यूट्यूब ने एक बहुत बड़ी खुशखबरी लाया है क्योंकि इसने अपना खुद का वीडियो एडिटर ऐप YouTube Create के नाम से लांच कर दिया है। और इस ऐप के जरिए आप अपना सभी तरह के वीडियो को अपने मोबाइल में आसानी से एडिट कर पाएंगे एवं वहा से सीधा youtube पर अपलोड भी कर पाएंगे।
इस पोस्ट में हम यूट्यूब का नया वीडियो एडिटर ऐप YouTube Create के बारे में जानेंगे और ये ऐप प्ले स्टोर पर आ चुका है इसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड भी कर सकते हैं, इसे इस्तेमाल करने का तरीका सीखेंगे और ये भी देखेंगे कि इसमें क्या-क्या चीजें खास है क्या यूज़फुल है यानी ये एक फुल ट्यूटोरियल पोस्ट है जिसे पढ़कर आप इस नए ऐप के बारे में सब कुछ जान पाएंगे।
YouTube Create क्या है?
एक ऐसा वीडियो एडिटर ऐप है जिसे प्ले स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है और आप इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करके वीडियो एडिट कर सकते हैं जिस पर आप अपने वीडियो को एडिट करके और वहीं से डायरेक्ट यूट्यूब पर अपलोड कर पाएंगे।
यानी अभी तक आप अपने यूट्यूब के लिए जो वीडियो को एडिट करते थे वो अलग-अलग सॉफ्टवेयर जैसे Kine Master, Power Editor, Wondershare इत्यादि में एडिट करके एक्सपोर्ट किया करते थे और फिर उसे यूट्यूब पर अपलोड किया करते थे।
लेकिन यूट्यूब के इस नए वीडियो एडिटर ऐप में वीडियो को एडिट करने के बाद एक्सपोर्ट करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी बल्कि वहीं से आपको अपना युटुब खाते पर अपलोड करने का ऑप्शन मिल जाया करेगा और ये ऐप क्योंकि यूट्यूब का ही है इसलिए आपका अकाउंट का सुरक्षा भी बना रहेगा।
ये भी पढ़ें
- Instagram Account Kaise Beche एक अकाउंट 20 हजार में बेचे
- Aadhaar Card Original Hai Ya Duplicate Kaise Pata Kare
- Instagram Par Follower Kaise Badhaye Free
- Instagram Reels Download कैसे करें
YouTube Create Lounch in India
यूट्यूब अपने नए वीडियो एडिटर ऐप YouTube Create को पिछले कई महीनो से भारत एवं सिंगापुर में कुछ खास क्रिएटर के साथ में टेस्ट कर रहा था लेकिन अब इसे 21 सितंबर 2023 को लॉन्च कर दिया है।
और वो सभी लोग जो यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं वो इसी ऐप के जरिए अपना वीडियो सूट भी कर पाएंगे एवं एडिट करने के साथ यहीं से सीधे यूट्यूब पर अपलोड कर पाएंगे।
YouTube Create के बाड़े में
- यूट्यूब के नए वीडियो एडिटर एप YouTube Create को आप अभी सिर्फ मोबाइल में ही इस्तेमाल कर पाएंगे ये अभी पीसी के लिए उपलब्ध नहीं है।
- इस नए वीडियो एडिटर ऐप में अभी आप सिर्फ शॉर्ट वीडियो या सिंपल वीडियो ही एडिट कर पाएंगे आगे चलकर इसमें और भी फीचर्स जोड़ा जाएगा।
- अभी फिलहाल ये नया ऐप बीटा वर्जन में है इसलिए हो सकता है इसमें वीडियो एडिट करते समय कुछ कमियां दिखें।
- इस नए वीडियो एडिटर एप के फाइनल वर्जन आते-आते इसके सभी कमियां दूर हो जाएंगे।
- अभी इस ऐप को फुल 8 देश में लॉन्च किया गया है धीरे-धीरे अन्य देशों में भी इसे लाया जाने का प्लान है।
- भारत, सिंगापुर, फ्रांस, जर्मनी, साउथ कोरिया, यूनाइटेड किंगडम, इंडोनेशिया, एवं यूनाइटेड स्टेट्स में इस ऐप को लांच किया जा चुका है।
YouTube Create Features
- यूट्यूब के इस नए वीडियो एडिटर ऐप में आपको ढेर सारा रॉयल्टी फ्री म्यूजिक मिल जाया करेगा जिसे आप फ्री में अपने वीडियो में इस्तेमाल करके उसे मोनेटाइज भी कर पाएंगे।
- इस ऐप में साउंड इफेक्ट भी मिलते हैं जिनको हम अपने वीडियो में इस्तेमाल कर पाते हैं।
- टेक्स्ट एनीमेशन के जरिए आप अपने वीडियो को सुंदर एवं आकर्षक बना सकते हैं।
- वीडियो पर डाले गए टेक्स्ट को रोटेट करना बैकग्राउंड देना या ऐसे कई सारे फीचर्स से लैस है ये नया एडिटर।
- इस नए वीडियो एडिटर में वीडियो को एडिट करते समय कई तरह के नए-नए टेक्स्ट इफेक्ट मिलेंगे जो आपके वीडियो को अति आकर्षक बना देंगे।
- इस ऐप में कई तरह के स्टीकर भी मिलते हैं जिसका इस्तेमाल आप अपने वीडियो में कर पाएंगे।
- एनिमेटेड इमोजी भी यहां पर मिलेंगे जिसे आप अपने वीडियो में डाल पाएंगे।
- वॉइस ओवर टैब के जरिए आप अपने वीडियो में अपना आवाज दे पाएंगे।
- नॉइस कैंसिलेशन ऑप्शन के जरिए आप अपने आवाज से अनाप-शनाप नॉइस को रिमूव कर पाएंगे।
- इस ऐप में हिंदी इंग्लिश एवं स्पेनिश इन तीन भाषाओं में ऑटो कैप्शन का ऑप्शन मिल जाता है।
- इस ऐप में अपना वीडियो को एडिट करने के बाद आप शॉट्स के लिए 9:16 में एक्सपोर्ट कर सकते हैं और लंबा वीडियो के लिए 16:9 मे एक्सपोर्ट कर पाएंगे।
YouTube Create डाउनलोड कैसे करें?
यूट्यूब के इस नए वीडियो एडिटर ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करें।
अब ऊपर सर्च बॉक्स में टाइप करें YouTube Create या फिर इस लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्ट प्ले स्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
इस नए वीडियो एडिटर एप को डाउनलोड करने के बाद नीचे दिए गए आगे के प्रक्रिया को फॉलो करें एवं वीडियो ट्यूटोरियल्स देखकर इस ऐप के सभी फीचर्स के बारे में जाने और उसका इस्तेमाल करना शुरू करें।
इस्तेमाल कैसे करें?
- यूट्यूब के इस नए वीडियो एडिटर एप को डाउनलोड करने के बाद ऐप को ओपन करें।
- ये ऐप ओपन होते ही एक अच्छा सा एनीमेशन दिखाएगा और फिर नीचे Sign in बटन पर क्लिक करना है।
- आप अपने यूट्यूब वाला ईमेल से ही इसमें साइन इन करें तभी वीडियो को एडिट करने के बाद उस चैनल पर सीधे अपलोड कर पाएंगे।
- इस ऐप में साइन इन कर लेने के बाद एक बड़ा सा प्लस + का आइकन दिखेगा उसी पर क्लिक करें और फिर अपने फोन से किसी भी वीडियो को सेलेक्ट करके एडिट करना शुरू करें।
Video Tutorial
अगर आप युट्युब के इस नए वीडियो एडिटर ऐप YouTube Create को अच्छी तरह से चलाना चाहते हैं और इसके लिए आपको एक वीडियो ट्यूटोरियल चाहिए तो नीचे दिए गए अमित तिवारी जी के यूट्यूब वीडियो को देखें।
इस वीडियो ट्यूटोरियल्स में अमित तिवारी जी ने बहुत ही अच्छी तरीके से यूट्यूब के इस नए वीडियो एडिटर ऐप को चलाना बताया है अगर आप इस वीडियो को पूरा देख लेते हैं तो फिर आप इस नए वीडियो एडिटर एप का मास्टर बन सकते हैं।
रॉयल्टी फ्री म्यूजिक पायें
अगर आप यूट्यूब के इस नए वीडियो एडिटर एप में अपना वीडियो को एडिट करते हैं तो यहां पर आपको बहुत सारा रॉयल्टी फ्री म्यूजिक भी मिलेंगे जिसे आप अपने वीडियो में इस्तेमाल कर सकते हैं और ये पूरी तरह से फ्री होते हैं इसे आप मोनेटाइज भी कर सकते हैं।
रॉयल्टी फ्री म्यूजिक के लिए आप पता नहीं कहां-कहां किस-किस वेबसाइट पर जाते हैं लेकिन इस नए वीडियो एडिटर में आपको ढेर सारा ऐसा म्यूजिक मिल जाएगा जिसे आप अपने शॉट वीडियो या अन्य वीडियो में इस्तेमाल कर पाएंगे।
इस नए ऐप में रॉयल्टी फ्री म्यूजिक के अलावा साउंड इफेक्ट भी मिलेंगे जिसका इस्तेमाल आप अपने वीडियो में कर पाएंगे या अगर आपके पास अलग से कोई म्यूजिक या साउंड इफेक्ट है तो उसे भी इसमें इंपोर्ट करके इस्तेमाल कर पाएंगे।
निष्कर्ष
तो इस पोस्ट में हमने YouTube Create के बारे में जाना ये यूट्यूब का एक नया वीडियो एडिटर एप है और ऊपर हमने एक वीडियो ट्यूटोरियल्स भी दिया ताकि उसे देखकर आप इस ऐप को अच्छी तरह से चलाना सीख सकें।
अगर आप भी यूट्यूब वीडियो क्रिएटर हैं तो इस ऐप का इस्तेमाल करके अपना वीडियो को एडिट एवं सुरक्षित तरीके से अपने चैनल पर अपलोड करना सीखें और इसका पूरा लाभ उठाएं।
नमस्ते
मेरा नाम सुशील कुमार है और ये है Techvihaar.com इस Blog पर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का लगभग सभी तरह का जरिया बताया गया है जिसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा कर सकते हैं। इस ब्लॉग से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें! धन्यवाद।
अच्छे से लिखा हुआ SEO आधारित पावरफुल आर्टिकल आपके ब्लॉग की रैंकिंग और ब्रांड को बढ़ाता है। और साथ ही ज्यादा से ज्यादा पाठकों को आकर्षित करता है। अत: आजकल के Competitive जमाने में आपके ब्लॉग पर ऐसा पावरफुल कंटेंट होना जरूरी है।
मेरा नाम प्रेम जाटोल है और मैने पिछले वर्ष ही ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है। मैंने ग्रेजुएशन की शुरुआत में ही Content Writing शुरू की थी और आज भी कर रहा हूं। इन तीन सालों में मुझे बहुत सारी वेबसाइट को एनालिसिस करने का मौका मिला।
और इन्हीं तीन वर्षों के अनुभव के कारण मुझे SEO और Article Writing की अच्छी जानकारी है। वैसे मैंने कुछ वेबसाइट के लिए काम भी किया है, लेकिन Exam की वजह से मुझे अपना काम बंद करना पड़ा।
लेकिन अब मैं वापिस अपना काम शुरू करना चाहता हूं और इसलिए मैं ऐसे ब्लॉग की तलाश कर रहा हूं जिसे Powerful Content की जरूरत है। मैने काफी टॉपिक पर हिंदी में आर्टिकल लिखे हैं, लेकिन मेरा मुख्य टॉपिक “Money Making Ideas” रहा है।
मुझे यकीन है कि आप मेरे तीन साल के अनुभव को एक मौका जरूर देंगे। मेरे पास कुछ Samples भी हैं जो मैने लिखे हैं।
आप मुझे “8619294422” मोबाइल नंबर या “premjatolblogger@gmail.com” ईमेल आईडी से संपर्क कर सकते है।
मैं आपके जवाब का इंतजार करूंगा।
Prem Jatol
Creative Content Writer