इस पोस्ट में हम सीखेंगे की ट्रेन टिकट बुक करने के लिए IRCTC Account Kaise Khole क्योंकि ट्रेन का सफर लगभग सभी करते हैं या करना चाहते हैं और इसके लिए हमारे पास टिकट होना अनिवार्य होता है।
ट्रेन का टिकट बुक करने के लिए या तो हम प्लेटफार्म पे लंबी-लंबी लाइनों के पीछे खड़े होते हैं या फिर किसी जन सेवा केंद्र या सीएससी सेंटर या साइबर कैफे में जाकर अपना टिकट को बुक करवाते हैं।
लेकिन अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो रेलवे स्टेशन के काउंटर पर लगे लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होने से आप बच सकते हैं और घर बैठे ही अपने मोबाइल से ट्रेन या हवाई यात्रा के सभी तरह के टिकटों को आसानी से बुक कर सकते हैं।
IRCTC Account क्या होता है?
जब भी हम खुद से अपना ट्रेन टिकट को बुक करने की कोशिश करते हैं तो हमसे एक IRCTC Account का यूजर आईडी और पासवर्ड मांगा जाता है और इसी आईडी और पासवर्ड के मदद से हम अपना ट्रेन टिकट को खुद से अपने मोबाइल या कंप्यूटर के सहायता से बुक कर पाते हैं।
IRCTC Account बनाने एवं इस अकाउंट के द्वारा अपना टिकट बुक करने के लिए हमारे पास निम्नलिखित चीजों का होना जरूरी है।
- एक एंड्राइड या स्मार्टफोन या कंप्यूटर
- एक मोबाइल नंबर
- एक ईमेल आईडी
इस पोस्ट में हम अपने मोबाइल या कंप्यूटर के सहायता से अपना IRCTC Account को ओपन करना सीखेंगे और फिर अगला पोस्ट में इसी अकाउंट के जरिए हम एक रेलवे टिकट को बुक करने का प्रोसेस सिखेंगे।
एक नया IRCTC Account खोलने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें यहां पर हमने एक एक पॉइंट को कवर किया है और अपने मोबाइल के द्वारा आईआरसीटीसी अकाउंट ओपन करने के प्रोसेस को स्क्रीनशॉट के साथ में समझाया है ताकि आप इस प्रोसेस को पढ़कर सफलता पूर्वक अपना आईआरसीटीसी अकाउंट को ओपन कर पाए। ये भी पढ़ें: Aadhaar XML Zip File Download Kaise Kare.
IRCTC New Account Kaise Khole
यहां पर हम IRCTC New Account Kaise Khole इसके लिए आईआरसीटीसी का ऑफिशियल एप का इस्तेमाल करेंगे इसलिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में IRCTC Rail Connect App को डाउनलोड करें।
अब IRCTC Rail Connect App को ओपन करें और फिर फोन कॉल का एक्सेस देने के लिए Allow के बटन पर क्लिक करें और फिर फोटो एवं मीडिया फाइल्स का एक्सेस देने के लिए एक बार फिर से Allow के बटन पर क्लिक करें।
अब Ok के बटन पर क्लिक करें और अब नीचे My Account इस ऑप्शन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आईआरसीटीसी का नया अकाउंट बनाने के लिए Register User के लिंक पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
Register User के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने User Registration का फॉर्म दिखेगा अब आप इस फॉर्म को ऊपर से लेकर नीचे तक अच्छी तरह से भरे। (नीचे चित्र देखें)
IRCTC Login id and Password Create
ऊपर दिखाए गए फॉर्म का चित्र देखें इसमें सबसे ऊपर अपना मोबाइल नंबर डालें फिर नीचे ईमेल आईडी और फिर उसके नीचे एक यूजरनेम बनाकर डालें उदाहरण के लिए यूजरनेम इस तरीके से हो सकता है, dp44 आप अपने हिसाब से अपना यूजरनेम चुने।
नोट: ध्यान रहे आप यहां पर जो भी मोबाइल नंबर डाल रहे हैं उस मोबाइल नंबर पर पहले से कोई आईआरसीटीसी अकाउंट नहीं होना चाहिए अगर उस मोबाइल नंबर से पहले कोई आईआरसीटीसी अकाउंट ओपन किया जा चुका है तो फिर उस नंबर को एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा कोई नया नंबर डालकर ट्राई करें।
यूजरनेम डालने के बाद एक पासवर्ड बनाएं और फिर उसे दोबारा से कंफर्म करें आपका पासवर्ड उदाहरण के लिए इस प्रकार रहेगा, Duk39714 आप इस पासवर्ड को कॉपी पेस्ट ना करें बल्कि अपने हिसाब से पासवर्ड बनाएं ये हमने उदाहरण के लिए आपको बताया।
अब नीचे पहला नाम और फिर दूसरा नाम और फिर अंतिम नाम डालने के बाद उसके नीचे अपना जन्म तिथि डालें और फिर दाहिने साइड में मेल या फीमेल चुने और फिर नीचे अपना देश चुनें।
अब security question के ड्रॉप डाउन एरो पर क्लिक करके कोई एक क्वेश्चन चुने उदाहरण के लिए what is your pet name को चुन सकते हैं और फिर दाहिने साइड में security answer में आप अपना पेट नेम डालें।
अब नीचे occupation और marital status डालें वैसे यह ऑप्शनल है आप चाहे तो इस जानकारी को दे सकते हैं और चाहे तो नहीं भी दे सकते हैं अब आप सबसे नीचे Next के बटन पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक दूसरा फॉर्म ओपन हो जाएगा यूजर रजिस्ट्रेशन वाला इस फॉर्म में आप अपना Residence Address को डालें और फिर नीचे Next के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आपके सामने एक बार फिर से एड्रेस भरने के लिए फॉर्म आएगा इस फॉर्म में आप अपना ऑफिस एड्रेस डालें आप चाहें तो पहले वाला एड्रेस ही यहां भी डाल सकते हैं, और फिर सबसे नीचे Register के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
Register के बटन पर क्लिक करते ही हो सकता है आपके सामने कैप्चा वेरीफाइड करने के लिए आए अगर आए तो फिर कैप्चा को वेरीफाइड करें और फिर इतना करते ही IRCTC Account Registration का प्रोसेस पूरा हो जाएगा और आपके मोबाइल के स्क्रीन पर congratulations का मैसेज आ जाएगा अब आप नीचे OK के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
IRCTC Mobile No and Email OTP Verification
अब हमें अपना मोबाइल नंबर और ईमेल id को वेरीफाइड करना होगा इसके लिए हमने जो मोबाइल नंबर यहां पे रजिस्टर करके समय डाला था उस पर और ईमेल पर वेरिफिकेशन कोड गया हुआ है इस कोड के जरिए हम अपने मोबाइल और ईमेल को वेरीफाइड करेंगे।
मोबाइल नंबर और ईमेल को वेरीफाई करने के लिए सबसे पहले आप IRCTC Rail Connect App को ओपन करें और फिर नीचे My Account के ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर रजिस्टर करते समय जो आपने यूजर आईडी और बनाया था उसे यहां पर डालने के बाद कैप्चा को भरें और फिर Login के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
Login के बटन पर क्लिक करते ही आप अकाउंट वेरीफिकेशन वाले पेज पर आ जाएंगे अब यहां पर आपके मोबाइल नंबर पर आया हुआ ओटीपी डालें और फिर नीचे ईमेल पर आया हुआ ओटीपी को डालें और फिर सबसे नीचे Verify User के बटन पर क्लिक करें (नीचे चित्र देखें)
मोबाइल नंबर और ईमेल पर आया हुआ ओटीपी को डाल के जैसे ही आप Verify User के बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपका मोबाइल नंबर और ईमेल दोनों का वेरीफिकेशन पूरा हो जाएगा।
और अब आप इसी आईडी और पासवर्ड के जरिए आप अपने IRCTC Account मैं लॉगिन करके टिकट बुक कर पाएंगे।
टिकट बुक करने के लिए बहुत सारा रास्ता है आप चाहे तो IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसी यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं या फिर आप चाहें तो IRCTC Rail Connect App के मदद से भी अपने मोबाइल में इसी यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए टिकट बुक कर पाएंगे।
इसके अलावा आप Paytm App, Phone Pe App या किसी अन्य थर्ड पार्टी ऐप पर भी इसी यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए ट्रेन का कोई सा भी टिकट बुक कर सकते हैं।
irctc user id example
जब हम IRCTC के साइट पर अपना एक नया अकाउंट बनाते हैं तो वहां पर हमें एक User ID और Password मिलता है फिर हम उसी यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए किसी भी एप या वेबसाइट पर ट्रेन टिकट को बुक कर पाते हैं।
ट्रेन टिकट को बुक करने के लिए हम निम्नलिखित वेबसाइट या ऐप का सहारा ले सकते हैं।
- irctc.co.in
- irctc rail connect app
- Paytm App
- PhonePe App
आप ट्रेन टिकट चाहे कहीं से अभी बुक करें लेकिन आपके पास एक आईआरसीटीसी अकाउंट यूजर और पासवर्ड होना चाहिए।
irctc id kaise banaye in hindi
IRCTC New Account बनाने के लिए आप आईआरसीटीसी के ऑफिशियल वेबसाइट या ऑफिशियल एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऊपर हमने आईआरसीटीसी के ऑफिशियल मोबाइल एप के जरिए एक नया अकाउंट बनाने का फुल प्रोसेस बताया है अगर आपने अभी तक अपना अकाउंट नहीं बनाया तो ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें और आईआरसीटीसी का नया अकाउंट अपने मोबाइल के सहायता से बनाएं। ये भी पढ़ें: Jio Call Details कैसे निकाले
और अंत में
तो हमने यहां पर सिखा की IRCTC New Account Kaise Khole अगर आप अपना सफर के लिए खुद से ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं तो अभी आईआरसीटीसी का नया अकाउंट बनाएं और टिकट बुक करना शुरू करें।
हमें उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आपने अपना आईआरसीटीसी का नया अकाउंट आईडी बना लिया होगा अगर अभी भी आपके पास इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट लिखकर हमें बताएं।
नमस्ते
मेरा नाम सुशील कुमार है और ये है Techvihaar.com इस Blog पर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का लगभग सभी तरह का जरिया बताया गया है जिसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा कर सकते हैं। इस ब्लॉग से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें! धन्यवाद।