हमारे बारे में जानें
Techvihaar आप सभी को ऑनलाइन पैसे कमाने का लगभग सभी तरह के तरीका बताता है एवं समय के साथ नए-नए तरीकों को इस Blog पर अपडेट किया जाता है। techvihaar.com के जरिए आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के सहायता से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने से संबंधित जानकारी तो भरी पड़ी हैं लेकिन हमने पाया कि वेब जगत में हिंदी की कमी है, जो लोग इंग्लिश या अन्य भाषा नहीं समझ पाते हैं उनके लिए हिंदी भाषा में आर्टिकल उपलब्ध कराना हमारा मकसद है।
हमारा परिचय
मेरा नाम सुशील है और मैं बिहार से रहने वाला हूं, मैंने अपना पढ़ाई technology management मे सन 2017 में पूरी की थी और फिर इस ब्लॉग Techvihaar का शुरुआत किया था। मैंने पाया कि वेब जगत में या इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने से संबंधित जानकारी तो बहुत है लेकिन हिंदी पोस्ट की काफी कमी है और इसे पूरा करने के लिए मैं लगातार काम कर रहा हूं।
मैंने इस Blog का शुरुआत करने के बाद YouTube पर Techvihaar नाम से ही चैनल भी बनाया, इस चैनल पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, ईपीएफओ के साथ ब्लॉगिंग से जुड़ी जानकारी वाला वीडियो अपलोड किया जाता है।
Techvihaar की शुरुआत कैसे हुई
करीब आज से 10 साल पहले इंटरनेट के बारे में हमें बहुत ही कम जानकारी हुआ करता था और हम अपने ब्राउज़र में ऑनलाइन पैसे कमाने से संबंधित जानकारी ढूंढा करते थे लेकिन हमने देखा कि यहां पर सिर्फ इंग्लिश भाषा का ही बोलबाला है और तभी से हमने हिंदी ब्लॉग बनाने का फैसला किया।
पढ़ाई पूरी करने के बाद कई साल तक हमने ऑनलाइन पैसे कमाने से संबंधित जानकारियां इकट्ठा किया और इसमें सफल भी हुआ और इसी का परिणाम Techvihaar.com है जो आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का कई सारे जरिया बताता है वो भी हिंदी में।
सेवाएं
समय-समय पर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में बदलाव होते रहते हैं और उसी हिसाब से हम अपने सभी पोस्ट को अपडेट करते हैं। पुराने पोस्ट को अपडेट करने के साथ नए-नए पैसे कमाने का तरीका आपको इस Blog पर मिलता है।
हम अपने सामग्री की उच्च गुणवत्ता पर ज्यादा ध्यान देते हैं ताकि आपके पास सही जानकारी पहुंचे। हमारा कोशिश हमेशा यही रहेगा कि आप जिस जानकारी के लिए इस ब्लॉग पर आए हैं उस जानकारी के लिए आपको कहीं और ना जाना पड़े और हम आपके कीमती समय का आदर करते हैं।
तो आइए हमारे समुदाय का हिस्सा बनने के लिए एवं इस ब्लॉग के सभी नए पोस्ट का नोटिफिकेशन अपने ईमेल पर पाने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें और हमें सोशल प्लेटफॉर्म पर फॉलो करना ना भूलें, और हम से संपर्क करने के लिए admin@techvihaar.com पर लिखें।