क्या आप मोबाइल चार्ज करने के लिए सोलर पैनल लेने वाले हैं और आपका बजट ₹1000 है तो इस स्टोरी को पढ़ें

10 वाट का पैनल

एक 10 वाट का पैनल से एक मोबाइल पूरा दिन चार्ज होता है और इस पैनल का कीमत ₹900 से लेकर ₹1000 तक होता है

कहां से मंगायें

10 वाट का पैनल आप अमेजॉन फ्लिपकार्ट या कहीं से भी ऑनलाइन बुक करके मंगा सकते हैं या बाजार में भी देख सकते हैं

2 amp DC चार्जर

साथ में एक 2 amp DC चार्जर का आवश्यकता होगा इसे भी आप ऑनलाइन हीं फ्लिपकार्ट या अमेजॉन से मंगा सकते हैं

सूरज के धूप रखें

10 वाट के पैनल को सूरज के धूप में रख दें और इस से निकला हुआ दोनों तार डीसी मोबाइल चार्जर में लगा दें

चार्जर कनेक्शन

अब मोबाइल चार्जर में डाटा केबल लगाकर अपने मोबाइल को पल्ग करें वो चार्ज होने लगेगा

धूप में पैनल

ध्यान रहे जब तक धूप रहेगा तभी तक आपका मोबाइल चार्ज होगा रात के लिए बैटरी बैकअप का आवश्यकता होगा

बैटरी बैकअप

अगर आप चाहते हैं कि रात में भी आपका मोबाइल चार्ज हो तो एक 7ah का बैटरी कहीं भी दुकान से खरीद लें

इस तरह होगा चार्ज

अब पैनल के तार को बैटरी में लगा दें और मोबाइल चार्जर के तार को भी बैटरी में इससे बैटरी भी चार्ज होगा और मोबाइल भी

एक हजार रुपए में टेबल फैन चलाने वाला सोलर पैनल के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए बटन को फॉलो करें