अब आप एक हजार खर्च करके सोलर पैनल से टेबल फैन पूरा दिन चला सकते हैं देखें पूरी जानकारी

10 Watt Panel

एक 10 वाट का सोलर पैनल 700 से ₹800 में मिलता है इसे मंगा ले।

DC Fan

अब एक DC Fan बाजार से लाएं ₹200 से लेकर ₹400 के आसपास में ये मिलता है

धूप में पैनल

अब सोलर पैनल को ऐसा जगह रखें जहां पर सुबह से शाम तक पूरा दिन धूप लगे

कनेक्शन

अब पैनल से निकला हुआ 2 तार को डीसी फैन में जोड़ दें धूप के हिसाब से फैन की चलने की स्पीड रहेगी

बैटरी

आप चाहे तो एक 7ah का बैटरी भी पैनल से कनेक्ट कर दें ये चार्ज होकर रात भर एक बल्ब जलायेगा

बैटरी पैनल कनेक्शन

पैनल के तार को बैटरी में लगाएं फिर बैटरी के तार को फैन में इससे फैन भी चलेगा बैटरी भी चार्ज होगा

50 Watt Panel

अगर आप 10 के जगह 50 वाट का पैनल लेते हैं तो और भी ज्यादा बेहतर होगा

सोलर पैनल से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए नीचे दिए गए बटन को फॉलो करें।