अगर आपके पास 0.5hp का मोटर है तो 300 वाट का दो पैनल यानी 600 वॉट सोलर पैनल लगाए और भरपुर पानी पायें
0.7hp मोटर को सुबह 8 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक चलाने के लिए 300 वाट का तीन पैनल लगेगा
1hp वाटर पंप के लिए 300 वाट का चार पैनल यानी 1200 वाट सोलर पैनल का आवश्यकता होगी इतना मे ये पूरा पानी देगा
जिनके पास 1.5hp मोटर है उनको 300 वाट का 6 पैनल लगाना चाहिए भर भर के पानी निकालने के लिए
2hp का वाटर पंप लगा रखे हैं तो सोलर से चलाने के लिए 250 वाट का 8 पैनल का जरूरत पड़ेगा
जो किसान भाई खेतों की सिंचाई के लिए 3hp मोटर लगाए हैं उनको 250 वाट के 12 पैनल लगाने की जरूरत होगा
5hp वॉटर पंप को सोलर से चलाने हेतु 330 वाट का 14 पैनल का जरूरत पड़ेगा तभी ये थोड़ा कम धूप में भी भर के पानी देगा
7.5hp का मोटर रखने वालों को 330 वाट का 22 पैनल खरीदना होगा और इतना से ये पूरा दिन भर के पानी देगा
अगर आप 10hp का मोटर लेने जा रहे हैं तो इसे सोलर से चलाने के लिए 330 वाट का 28 पैनल लेना होगा
सोलर पैनल एवं सोलर मोटर से जुड़ी अन्य स्टोरी पढ़ें और हमेशा खुश रहें