EMI पर सोलर पैनल खरीदने के लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना चाहिए फिर आप ई-कॉमर्स साइट से या सोलर डीलर से सोलर खरीद पाएंगे।
क्रेडिट कार्ड से सोलर पैनल खरीदने के बाद EMI इस ऑप्शन को चुने और फिर बैंक से बात करके EMI में उसे कन्वर्ट करायें।
ई-कॉमर्स साइट से क्रेडिट कार्ड के द्वारा सोलर पैनल खरीदते समय आप खुद से भी उसे EMI में कन्वर्ट कर सकते हैं
डीलर से भी क्रेडिट कार्ड के द्वारा सोलर खरीदने पर बैंक से बात करके उस पैसे को 3 महीना 6 महीना इत्यादि का EMI बनवा सकते हैं
इसके अलावा आप सोलर डीलर से किस्तों पर सोलर पैनल के लिए बोल सकते हैं कई सारी कंपनियां किस्तों में सोलर देती है
डीलर से किस्तों में सोलर लेते समय आपको आवश्यक दस्तावेज देना पड़ सकता है इसके लिए किसी भी कंपनी के सोलर डीलर से मिले
क्रेडिट कार्ड नहीं है तो बैंक से बात करें ताकि आप कभी भी सोलर पैनल खरीद कर उस पैसे को EMI में करा सकें