आपके पास एक 4 इंच का 50 से 100 फिट गहराई वाला बोड़ होना चाहिए क्योंकि इसी बोड़ से सोलर वाटर पंप पानी खींचेगा
अब आपके पास एक 2hp DC वाटर पंप होना चाहिए ये सोलर पैनल से आसानी से चल जाता है
अब आपके पास 2 किलो वाट पैनल होना चाहिए इसके लिए आप 330 वाट का 6 से 7 पैनल ले सकते हैं
एक 2hp का सोलर पंप कंट्रोलर भी चाहिए क्योंकि यही पैनल से आ रहे बिजली को कंट्रोल करके मोटर में सप्लाई भेजेगा
अब आप पैनल को तो खेत में रखेंगे नहीं इसलिए एक लोहे का ढांचा चाहिए जिसके ऊपर पैनल को नट बोल्ट के द्वारा फिट किया जाता है
अब कनेक्शन करने के लिए पैनल के तार को आपस में सिरिज में जोड़ कर दो तार निकाले और उसे कंट्रोलर में लगाएं फिर कंट्रोलर से मोटर में लगा दें
अगर पैनल पर अच्छा धूप लगता है तो 2hp वॉटर पंप पूरा दिन में 3 बीघा खेत को आसानी से भर देगा
3 एचपी सोलर वाटर पंप के लिए क्या खर्चा लगता है और पैनल कितने लगते हैं इसके लिए नीचे दिए गए बटन को फॉलो करें