अगर आप किसान हैं और खेतों का सिंचाई सौर ऊर्जा से करना चाहते हैं तो इस स्टोरी में 3 एचपी सोलर वाटर पंप की पूरी जानकारी दी गई है

3hp सोलर वाटर पंप

3hp सोलर वाटर पंप सोलर से आ रही रोशनी से चलता है इसके लिए सोलर पैनल लगवाने होते हैं

3 किलो सोलर पैनल

3 एचपी सोलर वाटर पंप को चलाने के लिए लगभग 3 किलो सोलर पैनल की आवश्यकता होती है

3 किलो का इनवर्टर

सोलर पैनल के साथ एक 3 किलो का इनवर्टर भी लेना होता है क्योंकि यही पैनल से आ रही ऊर्जा को कंट्रोल करता है

सोलर पैनल को वहीं पर फिट किया जाता है जहां पर आप मोटर लगाते हैं ऐसे में बहुत ज्यादा तार लगाने से आप बच जाते हैं

लोहे का ढांचा

पैनल को आप जमीन पर भी रख सकते हैं और आप चाहे तो इसके लिए लोहे का ढांचा भी लगा सकते हैं

सब का खर्चा 

3 एचपी सोलर वाटर पंप, पैनल एवं कंट्रोलर इन सब का खर्चा करीब 4 लाख तक आ सकता है 

सब्सिडी 

कई राज्यों में सरकार सब्सिडी देती है क्योंकि ये कृषि कार्य हेतु यंत्र में आता है, आप अपने राज्य में ब्लॉक स्तर पर पूछताछ करके पता करें 

5 एचपी सोलर वाटर पंप के बारे में सभी जानकारी जानने के लिए नीचे दिए गए बटन को देखें