अगर आप सरकार से मिल रहे सब्सिडी के जरिए 5 hp Solar Water Pump लगवाना चाहते हैं तो देखे इसकी जानकारी

5 HP Pump

5 hp Solar Water Pump को चलाने के लिए 330 वाट का 16 सोलर पैनल का आवश्यकता होता है

330 वाट का 16 पैनल 

330 वाट का 16 पैनल मिलाकर 5280 वाट हो जाता है और इतना से 5 hp Solar Water Pump आराम से चल जाता है 

5hp इनवर्टर

5kw पैनल से आ रहे ऊर्जा को कंट्रोल कर के मोटर में देने के लिए 5hp इनवर्टर की आवश्यकता होती है

स्टील का ढांचा

पैनल को खेत में लगाने के लिए स्टील का ढांचा लगता है ताकि समय-समय पर पैनल को घुमा कर सूरज के तरह किया जा सके

सभी  खर्चा

सोलर पंप, सोलर पैनल, इनवर्टर एवं स्टील का ढांचा इन सभी का खर्चा करीब ढाई लाख रुपए तक का हो सकता है

सब्सिडी स्कीम

सरकार कभी-कभी सोलर वाटर पंप पर सब्सिडी देने के लिए स्कीम (KUSUM)) चलाती है जिसमें 70 पर्सेंट तक सब्सिडी दिया जाता है

स्कीम फॉर्म

अगर आप उस स्कीम के तहत फॉर्म भरे हैं और नंबर आ जाता है तो ढाई लाख रुपए के जगह सिर्फ 75 हजार ही देना परेगा

बिना सब्सिडी

वैसे बिना सब्सिडी के वाटर पंप लगवाने के लिए परमिशन लेने की आवश्यकता नहीं होती है आप डायरेक्ट लगवा सकते हैं

7.5hp सोलर वाटर पंप की सभी जानकारी देखने के लिए नीचे दिए गए बटन को फॉलो करें