सबसे पहले आपको एक 7.5hp DC Solar Pump लेना होगा ये सोलर पैनल से चलेगा
7.5hp DC Solar Pump को चलाने के लिए 340 वाट का 20 सोलर पैनल (कुल 7480 वाट) लेना होगा ये 24 वोल्ट में रहेगा
सोलर मोटर को कंट्रोल करने के लिए एक तिन फेस वाला 7.5kw Controller लेना होगा
GI स्टील का स्ट्रक्चर लेना होगा जिसके ऊपर पैनल को सेट कर के समय-समय पर सूरज के तरफ घुमाया जाए
बिना सब्सिडी के 3.5 से 4लाख रुपए तक का खर्चा हो सकता है खरीदने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर पता करें
अगर राजस्थान में लगाते हैं तो करीब 40 से 60 हजार रुपए के आसपास जमा करना होता है बाकी सब्सिडी में जाता है
7.5hp DC Solar Pump से 500 से 600 फीट की गहराई से पानी निकाला जा सकता है