WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Youcubez Se Paise Kaise Kamaye रोज ₹1000 कमाए

अगर आप ऑनलाइन कमाई का जरिया ढूंढ रहे हैं तो इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Youcubez Se Paise Kaise Kamaye और ये पैसा कमाने का एक नया और सही तरीका है।

आजकल घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कई सारे ऐप या वेबसाइट चालू हो रहे हैं लेकिन उसमें से ज्यादातर बंद हो जाते हैं और उस पर काम कर रहे लोगों का मेहनत भी बेकार चला जाता है।

लेकिन Youcubez आज से नहीं बल्कि 2007 से चल रहा है और यहां से लगातार लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं इसलिए हम आपके सामने वही ऐप या वेबसाइट पेश करते हैं जहां पर काम करके आप सही तरीके से पैसे कमा पाएंगे।

इस पोस्ट में हम Youcubez Se Paise Kaise Kamaye के लिए इस प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाने से लेकर पैसे कमाने के लिए अलग-अलग तरीकों के बारे में जानकारी लेंगे।

Youcubez Se Paise Kaise Kamaye

Youcubez Se Paise Kaise Kamaye कमाने के लिए सबसे पहले हम यहां पर अपना एक अकाउंट बनाएंगे और फिर ईमेल के द्वारा उसे वेरीफाई करेंगे ताकि यहां पर हम सही तरह से काम कर पाए।

Youcubez से हम कई तरह से पैसे कमा सकते हैं जैसे-

  • इस वेबसाइट को अपने दोस्तों में शेयर करके रेफरल से पैसा कमाना।
  • Youcubez पे चल रहे ऐड को देख कर के पैसे कमाना।
  • सर्वे फॉर्म भर के पैसे कमाना।
  • वीडियो देखकर पैसे कमाना।
  • छोटे-मोटे टास्क को पूरा करके पैसे कमाना।

इसके अलावा और भी कई तरह से आप इस वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं। अब हम इस वेबसाइट पर अपना एक नया अकाउंट बनाने का प्रोसेस जानेंगे इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Youcubez Account Create

Youcubez Se Paise Kaise Kamaye: कमाने के लिए सबसे पहले हमें यहां पर एक अकाउंट बनाना होगा तो चलिए नीचे एक नया अकाउंट बनाने का प्रोसेस शुरू करते हैं।

1. अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Youcubez इस वेबसाइट को ओपन करें।

youcubez signup

2. अब Signup Now के बटन पर क्लिक करें।

3. अब दिए गए फॉर्म में ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ एक अपना यूनीक यूजरनेम चुने।

4. अब बाकी के फॉर्म को भी भरने के बाद लास्ट में रीकैप्चा वेरीफाइड करके Register के बटन क्लिक करें।

5. अब ईमेल पर आया हुआ लिंक के द्वारा अपना Youcubez Account को वेरीफाई करें।

6. अकाउंट वेरीफाई हो जाने के बाद ईमेल आईडी और पासवर्ड के द्वारा यहां पर लॉगिन करें।

अब आपका Youcubez Account बन के तैयार हो चुका है और आप इसके डैशबोर्ड पर अपना अर्निंग को देख पाएंगे लेकिन क्योंकि अभी आपका नया अकाउंट है इसलिए यहां पर आपका कमाई 0 दिखेगा। अब आप यहां काम करें और पैसे कमाना शुरू करें।

Youcubez पर आप पाउंड्स में पैसे कमा पाएंगे और जब आप उस पाउंड्स को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे तो फिर आपके बैंक वाले उसे रुपए में कन्वर्ट करके आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया करेंगे।

पैसे कमाना शुरू करें

Youcubez Se Paise Kaise Kamaye: जब आप अपने Youcubez Account के डैशबोर्ड पर होंगे तो ऊपर मेनू बार में Earn का ऑप्शन दिखेगा और जब उसके ऊपर क्लिक करेंगे तो पैसे कमाने का कई सारे ऑप्शन ड्रॉप डाउन एरो से निकलेंगे इसमें पहला ऑप्शन View Sponsored Ads पर क्लिक करें।

अब आपके सामने दिखेगा कि आपको कितने Ads देखने के लिए मिले हैं उदाहरण के लिए 5 या 10 हो सकते हैं। अब आप उन सभी Ads को एक-एक करके क्लिक करके उसे वाच करेंगे और फिर उसका जो भी पैसा होगा वो आपके वॉयलेट में जमा हो जाया करेगा।

जैसे ही आप एड्स को वॉच करने के लिए उसके ऊपर क्लिक किया करेंगे तो फिर एक नया पेज ओपन हुआ करेगा और फिर ऊपर कैप्चा भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करें और फिर आप उस एड्स वाले पेज पर आ जाएंगे।

अब यहां पर आपको करीब 10 सेकंड तक रुकना होता है और फिर Click Me Now के बटन पर क्लिक करके वापस पिछला पेज पर आ जाया करेंगे और फिर ऊपर वॉलेट में उस Ads को वॉच करने का पैसा जुड़ा हुआ दिखेगा।

तो ऐसे करके आपको जितने भी Ads मिले हैं उनको वाच कर करके उसका पैसा आप अपने वायलेट में जोड़ सकते हैं।

शेयर करके पैसे कमाए

आप इस Youcubez को अपने दोस्तों में शेयर कर के भी पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आप अपने अकाउंट में लॉगिन करने के बाद रेफरल वाले ऑप्शन में जाकर ही रेफरल लिंक को कॉपी करके अपने दोस्तों के पास भेजना होता है।

आप चाहे तो Youcubez के रेफरल लिंक को अपने फेसबुक पेज यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में या अन्य किसी प्लेटफार्म पर भी शेयर कर सकते हैं फिर उस लिंक के द्वारा जितने भी Signup होंगे उतने का पैसा आपके वॉयलेट में जुड़ता जाएगा।

आपके रेफरल लिंक से जितने भी लोग इस वेबसाइट पर जुड़ेंगे और वो जितना भी कमाएंगे उसका 10 परसेंट पैसा आपके वायलेट में आ जाया करेगा।

पैसे बैंक में कैसे लाएं

अब बारी है Youcubez से कमाए हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना इसके लिए आप अपने अकाउंट में लॉगिन करें।

फिर Request or Transfer Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें लेकिन ध्यान रहे मिनिमम पेआउट 8 पाउंड्स होता है अगर इससे कम कमाए हैं तो फिर आप पैसे को बैंक में लाने के लिए रिक्वेस्ट नहीं कर सकते हैं।

अगर आप भारत से है तो इस वेबसाइट से कमाए हुए पैसे को आप अपने भारतीय बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर PayPal के जरिए भी इन पाउंड्स को ले सकते हैं।

अगर आपके पास पेपल अकाउंट नहीं है तो इस गाइड को देखें इस पोस्ट में एक पेपल अकाउंट बनाने का कंपलीट प्रोसेस सिखाया गया है।

निष्कर्ष

आजकल रोज हजारों ऐप या वेबसाइट शुरू किए जाते हैं जिस पर काम करके पैसे कमाने का तरीका बताया गया होता है लेकिन उनमें से बहुत सारे फेक भी होते हैं इसलिए हम पूरी रिसर्च के साथ कुछ चुनिंदा ऐप या वेबसाइट आपके लिए ढूंढ के लाते हैं।

वैसे इस तरह से काम करके सिर्फ पॉकेट मनी ही निकाला जा सकता है अगर आप ऑनलाइन काम करके बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं और इसमें अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो फिर हमारा इस गाइड को पढ़ें। Online Paise Kaise Kamaye.

फिलहाल इस पोस्ट में इतना ही हमें उम्मीद है ये पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा। आप अपना प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बताएं।

2 thoughts on “Youcubez Se Paise Kaise Kamaye रोज ₹1000 कमाए”

Leave a Comment