10HP Solar Water Pump सोलर पैनल और सोलर स्ट्रक्चर के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होता है
10HP Solar Pump पैनल और स्ट्रक्चर का पूरा खर्चा करीब 4.5 लाख रुपए होता है लेकिन सब्सिडी काटकर सिर्फ 110000 रुपए जमा करना होता है
जब आप अप्लाई करते हैं और आपका नंबर आता है तभी 110000 रुपए जमा कर देना होता है और कंपनी के इलेक्ट्रिशियन आपके एड्रेस पर इंस्टॉल कर देते हैं
इसमें एक 10HP Solar Pump होता है और 340 वाट के 28 पैनल होते हैं एवं पैनल को सेट करने के लिए जी आई स्टील स्ट्रक्चर होता है
यानी कुल मिलाकर 10 किलो वाट का पैनल हो जाता है 10 एचपी सोलर पंप को चलाने के लिए ये काफी होते हैं
आप चाहे तो 320 वाट के 32 पैनल ले सकते हैं ये भी कुल मिलाकर 10 किलो वाट हो जाएगा लेकिन ये पैनल 24 वोल्ट में होना चाहिए
जब आप सब्सिडी काटकर बाकी के पैसे जमा कर देते हैं तो फिर कंपनी के लोग आते हैं और सभी काम पूरा करते हैं जैसे पैनल इंस्टॉल करना मोटर से कनेक्शन करना इत्यादि।
सूरज पूरब से पश्चिम के तरफ घूमता रहता है इसलिए पैनल स्ट्रक्चर को भी सूरज के तरह घुमाना होता है
अलग-अलग राज्यों में सब्सिडी कम या ज्यादा होता है आप अपने राज्य में पता कर लें