अगर आप किसान हैं तो 12.5hp Solar Water Pump लगवाने के लिए इसका खर्चा और सब्सिडी इस स्टोरी में देखें

12.5hp Solar Pump

अगर आपके पास बहुत ज्यादा खेत है और पानी का लेवल काफी नीचे है तो आपके लिए 12.5hp Solar Water Pump सही रहेगा

DC Pump

DC Pump को सिर्फ सोलर से ही चला सकते हैं लेकिन ये महंगा होता है परंतु AC Pump को सोलर और बिजली दोनों से चला सकते हैं

335 वाट 38 पैनल

12.5hp Solar Water Pump अच्छा पानी देवे इसके लिए आपको 335 वाट का 37 या 38 पैनल लेना होगा ये कुल मिलाकर 12.5 किलो वाट हो जाता है

12.5 किलो वाट कंट्रोलर

12.5 किलो वाट का ही एक कंट्रोलर भी लेना होगा क्योंकि आप बिना कंट्रोलर के डायरेक्ट पैनल से मोटर को चलाकर खराब होने का रिश्क नहीं ले सकते हैं

जी आई स्टील स्ट्रक्चर

कंपनी वाले ही जी आई स्टील एंगल का स्ट्रक्चर आपके खेत में लगाकर उसके ऊपर पैनल सेट करते हैं

अलग-अलग सब्सिडी

अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकारें अलग-अलग सब्सिडी देती है

70 परसेंट सब्सिडी

अगर आप राजस्थान से हैं तो कहा जाता है कि वहां पर 70 परसेंट तक सब्सिडी मिल जाता है

सब्सिडी परसेंट

यानी 12.5hp Solar Water Pump का मूल्य ₹6 लाख है तो सब्सिडी काटकर सिर्फ ₹1 लाख 80 हजार जमा करना होता है(ये सिर्फ उदाहरण है)

10hp Solar Water Pump पैनल एवं कंट्रोलर की सभी जानकारी देखने के लिए नीचे दिए गए बटन को फॉलो करें