एक 10 वाट का सोलर पैनल 700 से ₹800 में मिलता है इसे मंगा ले।
अब एक DC Fan बाजार से लाएं ₹200 से लेकर ₹400 के आसपास में ये मिलता है
अब सोलर पैनल को ऐसा जगह रखें जहां पर सुबह से शाम तक पूरा दिन धूप लगे
अब पैनल से निकला हुआ 2 तार को डीसी फैन में जोड़ दें धूप के हिसाब से फैन की चलने की स्पीड रहेगी
आप चाहे तो एक 7ah का बैटरी भी पैनल से कनेक्ट कर दें ये चार्ज होकर रात भर एक बल्ब जलायेगा
पैनल के तार को बैटरी में लगाएं फिर बैटरी के तार को फैन में इससे फैन भी चलेगा बैटरी भी चार्ज होगा
अगर आप 10 के जगह 50 वाट का पैनल लेते हैं तो और भी ज्यादा बेहतर होगा