Jan Seva Kendra Se Paise Kaise Kamaye जन सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन 2023

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि 2023 में Jan Seva Kendra Se Paise Kaise Kamaye तो इस ट्यूटोरियल पोस्ट में हम जन सेवा केंद्र के लिए रजिस्ट्रेशन से लेकर इसके लिए रिक्वायरमेंट एवं इससे पैसे कमाने तक की सभी जानकारी लेंगे।

अगर आपको नहीं पता है तो बता दे की Jan Seva Kendra वो सुविधा है जो सरकार जनता के लिए देती है यानी अगर आप यह केंद्र खोलने हैं तो बहुत सारे सरकारी कामों को आप लोगों को मुहैया कराते हैं और उसमें आपको कमीशन मिलता है।

Jan Sewa Kendra में आप अपने कस्टमर के Aadhaar Card में बदलाव कर सकते हैं Pan Card के लिए आवेदन कर सकते हैं Ration Card में बदलाव कर सकते हैं जन्म प्रमाण पत्र एवं मृत्यु प्रमाण पत्र से लेकर और कई सारे कामों को अपने कस्टमर के लिए करके अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं।

Jan Seva Kendra Se Paise Kaise Kamaye

Jan Seva Kendra या CSC या common service centre भारत सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है एक सेवा है और इसके जरिए आप लोगों को सेवा देकर महीने का 20 से लेकर 50000 हजार रुपए तक का इनकम कर सकते हैं। लेकिन यहां पर आपको ईमानदारी से काम करना होता है क्योंकि जो सरकारी सेवाएं हैं उसे पूरा करने के लिए ही सरकार इस सेवा को शुरू की है आप लोगों के सेवाओं को पूरा करते हैं और उसके बदले में आपको कमीशन मिलता है।

Jan Seva Kendra Kya Hai

जन सेवा केंद्र एक सेंटर होता है जिसके जरिए आप लोगों को कुछ सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराते हैं जैसे जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड बनाना इत्यादि इस तरह के बहुत सारी सर्विसेज को आप लोगों को दे सकते हैं और बदले में आपको कमीशन मिलता है।

जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आपका उम्र कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए आपका एजुकेशन कम से कम 10 वीं पास या इससे ज्यादा होना चाहिए, आपके पास एक दुकान होना चाहिए या 10/10 का रूम होना चाहिए।

इसके साथ ही आपके पास एक कंप्यूटर एक प्रिंटर और एक पावर बैकअप होना चाहिए जब बिजली चली जाए तब पावर बैकअप काम आएगा अगर ऊपर बताए गए सभी रिक्वायरमेंट को आप पूरा कर रहे हैं तब आप जन सेवा केंद्र खोल सकते हैं।

जन सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन फीस

2023 में जन सेवा केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन CSC या common service centre के लिए अप्लाई करना होता है जो कि फ्री होता है और इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होता है जब आप CSC के लिए अप्लाई करते हैं तो आपका फॉर्म सेलेक्ट हो जाने के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाता है जिसके जरिए आप जन सेवा केंद्र चला सकते हैं।

अगर CSC के लिए अप्लाई करते समय आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है तब आप CMS CSC के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन ये फ्री नहीं होता है इसमें कुछ चार्ज देना पड़ता है वैसे CMS CSC में CSC से भी ज्यादा सुविधाएं मिलती है लेकिन ये चार्जेबल होता है और फिर आप इसके जरिए जन सेवा केंद्र खोल सकते हैं।

अगर आपने CSC के लिए अप्लाई किया था और आपका फॉर्म रिजेक्ट हो चुका है तब आप CMS CSC के लिए अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें, और अगर आपने अभी तक CSC के लिए ही अप्लाई नहीं किया था तो फिर हम इसका प्रोसेस नीचे जानेंगे।

CMS CSC Registration

जन सेवा केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023

2023 में Jan Seva Kendra Se Paise Kaise Kamaye – जन सेवा केंद्र या CSC Center या Common Service Centre ये तीनों नाम एक ही है और CSC Online Registration करने से पहले आप ये सुनिश्चित करें कि आप का उम्र 18 साल का या फिर इससे ज्यादा है और आपके पास एक शॉप या दुकान या एक खाली कमरा है इसके साथ ही आपके पास एक कंप्यूटर एक प्रिंटर और एक पावर बैकअप है।

अगर आप ऊपर बताए गए सभी रिक्वायरमेंट को पूरा करते हैं तो फिर Jan Seva Kendra Online Registration करने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें और ऑनलाइन CSC From को भरे, जब आपका फॉर्म सेलेक्ट हो जाएगा तो आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा जिसके जरिए आप जन सेवा केंद्र खोलकर अच्छा खासा पैसे कमा पाएंगे

ये भी पढ़ें
5 Best Paise Kamane Wala App घर बैठे पैसे कमायें

Mobile Se Paise Kaise Kamaye 10 बेस्ट तरीका

CSC Registration

CSC Top 10 Earning Sarvice

CSC Top 10 Earning Sarvice यानी जब आपको CSC ID मिल जाए और जब आप जन सेवा केंद्र ओपन कर लें तो 10 सर्विस इसमें ऐसे हैं जिसको करके आप ज्यादा से ज्यादा कमीशन कमा सकते हैं।

1 PMGDISHA यानी प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान इस अभियान को चलाने के लिए आपको सबसे पहले इसका आईडी लेना होता है और फिर आप स्टूडेंट से एग्जाम कराकर प्रति स्टूडेंट ज्यादा से ज्यादा कमीशन कमा सकते हैं।

2 NPS यानी National Pension System ये दो तरह का पेंशन सिस्टम होता है एक टियर 1 और दूसरा टियर 2 अगर आप एक व्यक्ति का NPS चालू करते हैं तो आपको 100 से लेकर ₹200 तक का कमीशन मिलता है, जन सेवा केंद्र के द्वारा इस सुविधा को चालू करना बहुत ही आसान प्रोसेस होता है।

3 IRCTC अगर आप अपने CSC Center में ट्रेन टिकट बुक करते हैं तो इसमें भी आपको अच्छा खासा कमीशन मिलता है आप चाहे तो बस टिकट या हवाई यात्रा टिकट भी बुक कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

4 DIGIPAY यानी डिजी पे, आप अपने जन सेवा केंद्र में अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से डीजे पे के माध्यम से पैसे निकाल कर उनको दे सकते हैं और बदले में कमीशन ले सकते हैं, पैसे निकासी के अलावा आप उनके बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना या स्टेटमेंट निकालना ये काम भी कर सकते हैं और इसके बदले में भी आपको कमीशन मिलता है।

5 KCC यानी Kisan Credit Card अगर आप गांव से ताल्लुक रखते हैं तो किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का अवसर न जाने दें इसमें आपको अच्छा खासा कमीशन मिलता है। किसान क्रेडिट कार्ड के लिए हमारे किसान भाई CSC Center या जन सेवा केंद्र के तरफ ही जाते हैं आपके यहां आए हुए कस्टमर का किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करें और कमीशन कमाए।

6 PMKSN यानी प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना अगर आप सीएससी सेंटर चला रहे हैं तो इस योजना के लिए पंजीयन करें और ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाएं। इसमें आपको प्रति आवेदन पर ₹30 तक का कमीशन मिलता है।

7 Pan Card आप अपने जन सेवा केंद्र से NSDL या UTI के जरिए नया पैन कार्ड बनाना, पैन कार्ड में कुछ बदलाव करना या खो गए पैन कार्ड के लिए डुप्लीकेट पैन कार्ड मंगवाना ये सभी काम करके ज्यादा से ज्यादा लाभ कमा सकते हैं।

8 CSC Academy ये सर्विस जन सेवा केंद्र में सबसे ज्यादा कमाई देने वाला सर्विस है। CSC Academy के द्वारा आप अपने स्टूडेंट को कई तरह का कोर्स करवा सकते हैं एवं उन्हें प्रमाण पत्र भी दे सकते हैं इसमें आपको ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने का अवसर मिलता है, इस सर्विस में आपको ₹100 से लेकर ₹300 तक का कमीशन मिलता है।

9 LIC यानी भारतीय जीवन बीमा निगम इस सर्विस के तहत आप अपने कस्टमर का LIC करवा सकते हैं इसमें भी आपको प्रति आवेदन अच्छा खासा कमीशन मिलता है। LIC बहुत ही पुराना एवं भरोसेमंद कंपनी है इसे लगभग सभी लोग जानते हैं और बहुत ज्यादा संख्या में लोग एलआईसी का प्रीमियम लेते भी है।

10 Election Card यानी वोटर आईडी कार्ड, आप अपने सीएससी सेंटर से वोटर आईडी कार्ड या इलेक्शन कार्ड में किसी भी तरह के बदलाव या फिर नया वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।

ऊपर हमने जन सेवा केंद्र के लिए CSC Top 10 Earning Sarvice सेवाएं बताया जिसको करके आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए इन सभी सेवाओं का आईडी आपको अलग से लेना होता है तो आवेदन करें और काम करना शुरू करें।

जन सेवा केंद्र के लिए योग्यता

2023 में आप जन सेवा केंद्र खोलने जा रहे हैं तो आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए, साथ ही आपको स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए, आपका उम्र 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए, आपकी शैक्षणिक योग्यता में कम से कम दसवीं पास या इससे ज्यादा का पढ़ाई होना चाहिए।

आपको बुनियादी कंप्यूटर का इतना ज्ञान होना चाहिए जिससे आप ऑनलाइन फॉर्म भर सके। जन सेवा केंद्र चलाने के लिए आपके पास ईमानदारी से काम करने का दृढ़ संकल्प होना चाहिए।

CSC Center में Online Registration करते समय अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज
  • 1 पैन कार्ड काॅपी
  • 2 सीएससी केंद्र की तस्वीर (अंदर और बाहर)
  • 3 बैंक पासबुक या रद्द किया हुआ चेक बुक

जब आप जन सेवा केंद्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो आपको कुछ दस्तावेज अपलोड करना होता है जिसमें पहला है पैन कार्ड की कॉपी, CSC केंद्र की तस्वीर यानी आप जिस शॉप या दुकान में सीएससी सेंटर खोलने जा रहे हैं उस दुकान के अंदर और बाहर का फोटो।

दुकान का फोटो लेते समय आपके दुकान के अंदर कंप्यूटर, प्रिंटर एवं पावर बैकअप मौजूद होने चाहिए और ये सभी चीजें फोटो में आनी चाहिए। इसके अलावा एक बैंक पासबुक या फिर रद्द किया हुआ चेक बुक का कॉपी भी अपलोड करना होता है।

CSC Registration के लिए सिस्टम आवश्यकताएं
  • 1 न्यूनतम 120 जीबी हार्ड डिस्क ड्राइव।
  • 2 512gb या इससे ज्यादा का रैम।
  • 3 सीडी या डीवीडी ड्राइव।
  • 4 लाइसेंस प्राप्त विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ यूपीएस पिसी।
  • 5 कम से कम 4 घंटे का बैटरी बैकअप पोर्टेबल जेनसेट के साथ में।
  • 6 कलर प्रिंटर, स्कैनर
  • 7 वेब कैमरा एवं डिजिटल कैमरा।
  • 8 आपके यहां इंटरनेट की स्पीड कम से कम 128kbps या इससे ज्यादा की गति होनी चाहिए ब्राउजिंग और डाटा अपलोड करने के लिए

ये भी पढ़ें
best budget camera for youtube videos

और अंत में

हमने आपको 2023 में CSC और CMS CSC के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस लेख एवं वीडियो के माध्यम से बताया अगर आपका CSC के लिए आवेदन किया गया फॉर्म रिजेक्ट किया जा चुका है तो आप CMS CSC के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसमें आपको चार्ज देना पड़ता है लेकिन सेवाएं अधिक होती है।

उम्मीद है आपको ये पोस्ट Jan Seva Kendra Se Paise Kaise Kamaye काफी पसंद आई होगी और आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा। अगर आप इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं या सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!