जैसे सोलर पैनल से हमारे घर के उपकरण जैसे पंखा बल्ब इत्यादि चलता है वैसे ही सोलर वाटर हीटर से सूर्य की रोशनी के द्वारा पानी गर्म होता
सोलर वाटर हीटर में लगे हुए ट्यूब पानी को गर्म करके टंकी में भेजते हैं फिर टंकी से ठंडा पानी ट्यूब में आता है इस तरह से सौर ऊर्जा के द्वारा फिर फ्री में पानी गर्म होता है
सोलर वाटर हीटर दो तरह के होते हैं 1. Evacuated Tube Collectors, 2. Flat Plat Collectors
दोनों ही तरह के सोलर वॉटर हिटर अच्छे काम करते हैं इनमें से आप कोई सा भी ले सकते हैं
सोलर वाटर हीटर को अपने छत पर लगाते समय इसके टंकी को ऊपर करना चाहिए और ट्यूब को 4 फीट नीचे जैसे चित्र में दिखाया गया है
सोलर वाटर हीटर टूटे-फूटे नहीं इसके लिए इसे आप लोहे के जाल से घेड़ सकते हैं
सोलर वॉटर हिटर के ऊपर गीले कपड़े से जमे हुए धूल की सफाई करते रहें ताकि सूरज की रोशनी को ये ज्यादा सोख सके और पानी को तेजी से गर्म करें
गर्मी के मौसम में ये बहुत ज्यादा पावर जेनरेट करता है और इसका टेंपरेचर 100 डिग्री तक जाता है इसलिए इसके ऊपर कपड़े से ढक के रखें
सोलर वाटर हीटर खरीदते समय इसके टैंक में किस तरह के पदार्थ लगा है उस पर ध्यान दें एवं वारंटी भी पता करें कितने साल की है
कुछ सोलर वॉटर हिटर सौर ऊर्जा से भी चलता है और बिजली से भी इस तरह के टेक्नोलॉजी सही होती है धूप कम होने पर बिजली से भी चला सकते हैं
100 लीटर के सोलर वॉटर हिटर का कीमत 25000 रुपए से शुरुआत होती है एवं 200 लीटर के सोलर वाटर हीटर 35000 रुपए तक से शुरुआत होती है
सोलर वाटर हीटर में एक ही बार पैसा खर्च होता है फिर आप कई सालों तक इससे पानी फ्री में गर्म कर सकते हैं इसलिए हमारा विचार यही है कि इसे लेना चाहिए