अगर आपके एरिया में पावर कट ज्यादा हो रहा है और आप अपने घर में इनवर्टर लगाना चाहते हैं तो इस स्टोरी को देखें

पंखा बल्ब टीवी के लिए

एक सीलिंग फैन 90 वॉट तक ऊर्जा खर्च कर सकता है साथ में बल्ब एवं टीवी भी होते हैं कुल मिलाकर 200 वॉट को चलाने के लिए हमें इनवर्टर की आवश्यकता है

इतना उपकरण के लिए आपके पास कम से कम 100ah और ज्यादा से ज्यादा 175ah बैटरी की आवश्यकता होगी

100ah के बैटरी आपके एक पंखा टीवी एवं बल्ब को 5 से 6 घंटा तक चलाएगा, वही 175ah का बैटरी एक पंखा बल्ब एवं टीवी को 8 से 9 घंटा तक चला सकता है 

1100 एंपियर इनवर्टर

इनवर्टर आप 1100 एंपियर का लें क्योंकि इस इनवर्टर पर 175ah बैटरी भी चल जाएगा और 100ah बैटरी भी चल जाएगा

बैटरी एवं इनवर्टर किसी अच्छा ब्रांडेड कंपनी का ही लें क्योंकि लोकल कंपनी का बैटरी एवं इनवर्टर ज्यादा दिन नहीं चल पाते हैं

2 से 5 साल वारंटी

3 साल वारंटी

बैटरी की वारंटी 2 से 5 साल तक की हो सकती है वही इनवर्टर का वारंटी 3 साल तक की हो सकती है

बैटरी में पानी

बैटरी में हर 6 महीना पर पानी चेक करके डालते रहे ये अलग से पानी आता है वो आपको बैटरी के ही दुकान पर मिल जाएगा

खर्चा

अगर आप 100ah का बैटरी और 1100 एंपियर का इनवर्टर लगवाते हैं तो एक ब्रांडेड कंपनी से लेने पर ₹16000 से शुरुआत हो सकता है

दो पंख के लिए कितना सोलर पैनल एवं इनवर्टर और बैटरी लगेगा इसका संपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा अगला स्टोरी पढ़ें